Founder

पुनःश्च हरिॐ

Geeta Manishi Swami Gyanand Ji Maharaj

Founder, GIEO Founder, Geeta Gurukul

पश्चिम देशों के प्रभाव का परिणाम देखते हुए गीता गुरुकुल और संस्कार पाठशालाएं’ स्थापित करने जा रहे है । गुरुकुल में आधुनिक शिक्षा , सदशिक्षा , अध्यात्म शिक्षा के साथ पूर्वकाल की शिक्षा पद्धति आचरण में लाना आरम्भ करेंगे, जिससे विद्यार्थी संस्करवान , प्रतिभाशाली के साथ साथ विश्व में शान्ति प्रस्थापित कर, समाज को उन्नत बनाकर, सम्पूर्ण सृष्टि को उसका ऐश्वर्य प्राप्त करवाने का सामथ्र्य निर्माण करनेवाले नागरिक तैयार होंगे, गीता गुरुकुल में Schooling , Day-Boarding, Residential सुविधा दी गयी है
तो फिर चले, पुनः एक बार ‘आनन्ददायी गुरुकुलरूपी शिक्षा पादती भारत में लाने के लिए कटिबद्ध हो जाएंगे
गुरुकुल शिक्षणपद्धति ही वास्तविक अर्थ से प्रत्येक व्यक्ति का और देश का विकास करवाएगी
भारत में पूर्वकाल से चली आ रही गुरुकुलपद्धतिद्वारा विद्यादान किया जाता था । ब्रिटिश शासनकाल में भारतियों को आंग्लप्रेमी बनाने के उद्देश्य से लॉर्ड मेकॉले ने हेतुपूर्वक ऐसी ही निठल्ली शिक्षापद्धति उस समय आरम्भ की । स्वतन्त्रता के पश्चात भी वही शिक्षापद्धति आजतक जारी रखी है । आज की शिक्षाद्वारा काली चमडी के केवल बाबू लोग तैयार हो रहे हैं । स्नातक युवकों को उनके द्वारा प्राप्त किए ज्ञान का व्यवहार में केवल पांच प्रतिशत ही उपयोग होता है । इसलिए वे तुरन्त स्वतन्त्ररूप से व्यवसाय नहीं कर पाते हैं । इसके फलस्वरूप वे विफल हो जाते हैं और इसका देश के विकासपर भी अनिष्ट प्रभाव होता है । यदि गुरुकुलपद्धतिद्वारा प्रत्येक की गुणवत्तानुसार व्यवसायपर आधारित शिक्षा प्रारम्भ से दी जाएगी, तो युवक व्यवसाय उत्तम प्रकार से कर पाएंगे और देश का विकास भी योग्य प्रकार से होगा; इसलिए गुरुकुल शिक्षा पद्धति का नए से प्रारम्भ किया जाना चाहिए ।

Management

Dr. Markeende Ahuja

Chief Advisor, Geeta Gurukul Vice Chancellor , Gurugram University


I would like to congratulate all the members of Geeta Gurukul who took such a special step because the all-round development of the child comes from a superior educational institution. In today's modern era, the establishment of Geeta Gurukul for the education of education is a noble cause for Haryana citizens. The initiative is our cooperation and guidance will always be with Geeta Gurukul.

Dr. M C Kashyap

CEO , Geeta Gurukul President, IPSE Group


Geeta Gurukul is providing full development to students, including Best Academic, Best Personality, Grooming, Life Skill Development and Better Leadership Qualities. Gurukul aims to provide a regular routine, disciplined life and result oriented learning spent by students at Geeta Gurukul. Gaya is not just a collection of memories for a lifetime, but it is also a successful person. Have a relationship, welcome to Geeta Gurukul.